मुंबई।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे। अब केदारनाथ से अक्षय के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें मंदिर में अक्षय के चारों ओर भारी भीड़ नजर आ रही है, वहीं अक्षय हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद लोग ‘जय भोलेनाथ’ के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय का केदारनाथ से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मंदिर के दर्शन के बाद परिसर के अंदर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं और उनके सात सेल्फी क्लिक करवा रहे हैं।
इस दौरान वो माथे पर लाल और पीले रंग का टीका और गले में माला पहने दिख रहे हैं। मंदिर से बाहर निकलने के बाद अक्षय ने हाथ जोड़कर अपने फैंस से मिलते हैं। इससे पहले अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केदारनाथ मंदिर की एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘जय बाबा भोलेनाथ’। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार उत्तराखंड के देहरादून में शूटिंग के लिए गए थे, जहां से समय निकालकर वो सीधे बाबा के दर्शन करने पहुंच गए।

More Stories
हाईकोर्ट में 30,000 करोड़ की वसीयत पर जंग, SC ने करिश्मा को भेजा नोटिस
‘साहस अक्सर अकेला होता है’, ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम
डीप नेक लाल गाउन में नजर आईं दिशा, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए तलविंदर