
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ इन दिनों सुर्खियों में है, खासकर तब जब दर्शकों ने संजय दत्त को फिल्म से गायब पाया। बालीवुड एक्टर ‘अजय देवगन की फिल्म के इस सवाल का जवाब खुद अभिनेता रवि किशन ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिया, जहां उन्होंने पूरी कहानी साझा की।
रवि किशन ने बताया कि उन्हें फिल्म अचानक मिली थी। उन्होंने कहा, एक दिन अजय देवगन का फोन आया और उन्होंने पूछा ‘रवि, क्या कर रहा है?’ मैंने जवाब दिया ‘कुछ नहीं, बताइए।’ तब अजय ने कहा ‘संजू बाबा को लेना था सन ऑफ सरदार 2 में, लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया। तुम करोगे?’ ये सुनते ही मैं बहुत खुश हो गया। रवि किशन ने संजय दत्त को कल्ट आदमी बताते हुए कहा कि उनकी जगह मिलना अपने-आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने ये भी बताया कि अजय देवगन ने फिल्म के क्लाइमैक्स में उनके किरदार को अहमियत दी, जबकि आमतौर पर ऐसा स्पेस हीरो के लिए ही रखा जाता है। उन्होंने अजय की सोच और टीम वर्क की खूब तारीफ की। शो के दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि संजय दत्त तो पंजाबी हैं और रवि भैया यूपी से, तो ये कैसे हुआ?
इस पर अजय देवगन ने हँसते हुए जवाब दिया कि फिल्म में रवि का किरदार बिहार का है, और स्क्रिप्ट के मुताबिक उनके पिताजी की तीन पत्नियां हैं – एक पंजाब में, एक बिहार में और एक लंदन में। इस सेटअप से रवि का रोल पूरी तरह फिल्म की कहानी में फिट बैठता है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे।
More Stories
आमिर खान की प्रशंसा मिलना उनके लिये बड़ी बात है-टाइगर श्राफ बोले
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस
पृथ्वीराज चौहान में छलका उर्वा सवालिया का जुनून