आमिर खान बोले-हर घर पहुंचे मेरी फिल्म ‘सितारे जमीं पर’

मुंबई। फिल्म प्रोडयूसर, डायरेक्टर एवं एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ अब थिएटर के बाद यूट्यूब पर भी दर्शकों के लिए उपलब्ध हो गई हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत देखी जा सकती हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने इस फैसले के पीछे की भावना साझा करते हुए कहा था कि यह फिल्म एक पारिवारिक संदेश लेकर आई है और वह चाहते हैं कि हर परिवार इसे साथ बैठकर देखे। उन्होंने बताया कि हालांकि थिएटर उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन डिजिटल माध्यम के जरिए उन दर्शकों तक पहुंचना जरूरी है जो सिनेमा हॉल नहीं जा सकते। आमिर ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ अपनी फिल्म को लोगों तक पहुंचाना नहीं है, बल्कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी फिल्मों को प्रमोट करना भी है। यदि किसी अन्य निर्माता की फिल्म उनकी टीम को पसंद आती है, तो वे उसे भी अपने चैनल पर दिखाने को तैयार हैं। दर्शकों के लिए यह एक नई शुरुआत हो सकती है, जहाँ अच्छी कहानियां आसानी से घर बैठे देखी जा सकें।

जब भावुक हुईं शिवांगी जोशी

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर अप्सरा और उसकी मां की भावुक मुलाकात का वीडियो शेयर किया और लिखा कि यह पल उनके दिल को छू गया। वीडियो में दिखाया गया कि अप्सरा, जो रोज़ स्टेज पर मुस्कान और मासूमियत से डांस करती है, अपनी मां से मिलती है जो खेतों में मजदूरी करती हैं। मां ने स्टेज पर अपनी बेटी का हाथ थामे खड़े होकर गर्व और प्यार दिखाया। शिवांगी ने लिखा, अप्सरा की मुस्कान, मां के हाथों से खाना खाना, बाल संवारना… ये छोटी चीज़ें हमें रुला गईं। उन्होंने मां-बेटी के रिश्ते को नर्म, मजबूत और बिना शब्दों वाले प्यार से भरा बताया। शिवांगी ने शो की तारीफ करते हुए कहा कि यह पल अप्सरा जैसे बच्चों के लिए अनमोल हैं। उन्होंने इस सफर को खास बताते हुए अप्सरा को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं।