नई दिल्ली
मनोरंजन की दुनिया में सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक माही विज और जय भानुशाली अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं। कपल तारा के साथ-साथ जय और माही और दो बच्चों राजवीर और ख़ुशी के फोस्टर माता-पिता हैं। वैसे तो उनकी बेटी अपनी क्यूटनेस के चलते लाइमलाइट में बनी रहती है, लेकिन इस बार उसने अपने मां- बाप का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
दरअसल माही और जय की प्यारी बेटी तारा अपने चौथे बर्थडे पर टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई दी, जिसे देखकर कपल फूले नहीं समा रहा है। तारा 3 अगस्त 2023 को चार साल की हो गईं थीं, ऐसे में वह टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुईं जो उनके लिए बेस्ट गिफ्ट था। अपनी बेटी को इस तरह देखना मां- बाप के लिए बेहद बड़ी बात है। तभी ने माही विज ने खुद को प्राउड मदर बताया।
जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड से तारा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नन्ही प्रिंसेस मस्ती करती दिखाई दे रही है। इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखना तारा के लिए एक बड़ी अचिवमेंट हैं। जय ने अपने पोस्ट में लिखा- "जब मैं कहता हूं कि मैं अपनी बेटी की तरह फैंस का प्यार चाहता हूं तो मेरा मतलब यह होता है..वह टाइमस्कवायर न्यूयॉर्क में थी."।

More Stories
तमन्ना के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने बनाया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज, एक्ट्रेस ने जताया आभार
दुल्हन बनेंगी ‘तारक मेहता’ की बबीता जी, विदेश में बसाएंगी घर? मुनमुन दत्ता ने किया खुलासा
धुरंधर 2′ पर नहीं टलेगा इंतजार! डायरेक्टर आदित्य धर ने किया कन्फर्म, मार्च में होगा धमाका