मुंबई
टी सीरीज ने सपना चौधरी का पैपी हरियाणवी नंबर नंदी के बीर रिलीज किया है।
टी सीरीज ने एक हरियाणवी अपबीट सॉन्ग लॉन्च किया है जिसका टाइटल 'नंदी के बीयर' है, जिसमे बिगबॉस 3 फेम सपना चौधरी नज़र आ रही हैं और उनके साथ विवेक राघव दिख रहे हैं। यह एक पैपी रोमांटिक नंबर है। नंदी के बीर को नोनू राणा ने गाया है और वीडियो का निर्देशन मणि शेरगिल ने किया है।
राजू गुढ़ा द्वारा लिखित यह गाना एक जोड़े के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को दर्शाने वाला एक खूबसूरत गाना है। यह गाना अब टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
बेटी राहा को साइंटिस्ट बनाना चाहती हैं आलिया भट्ट
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को अभिनेत्री नहीं साइंटिस्ट बनाना चाहती हैं।
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में आलिया को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान आलिया ने अपनी बेटी राहा के बारे में बात की।
इस इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट कह रही हैं कि आज जब भी मैं अपनी बेटी राहा को देखती हूं तो उसे कहती हूं कि बेटा तू बड़े होकर पक्का साइंटिस्ट ही बनेगी।

More Stories
तमन्ना के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने बनाया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज, एक्ट्रेस ने जताया आभार
दुल्हन बनेंगी ‘तारक मेहता’ की बबीता जी, विदेश में बसाएंगी घर? मुनमुन दत्ता ने किया खुलासा
धुरंधर 2′ पर नहीं टलेगा इंतजार! डायरेक्टर आदित्य धर ने किया कन्फर्म, मार्च में होगा धमाका