
इंदौर
इंदौर में तीन तलाक से संबंधित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता को उसके तीसरे पति ने फोन पर एसएमएस कर तीन तलाक दे दिया. घटना के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने पूरे मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पूरा मामला शहर के खजराना थाना क्षेत्र का है. खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता को उसके तीसरे पति ने तीन तलाक एसएमएस कर दे दिया.
बता दें कि खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली नीलोफर ने शादी डॉट कॉम के माध्यम से इमरान नामक एक युवक से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन इसी दौरान नीलोफर को छोड़कर इमरान अजमेर चला गया और जब काफी दिनों तक वह घर नहीं लौटा तो नीलोफर ने उसे फोन कर पूरे मामले में जानकारी चाहिए, इस पर पति इमरान ने उससे फोन पर ही विवाद करते हुए एसएमएस कर तीन तलाक दे दिया इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने निलोफर की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नीलोफर की है ये तीसरी शादी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पूर्व में दो शादी हो चुकी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वह टूट गई थी और इसके बाद शादी डॉट कॉम के माध्यम से इमरान से जान पहचान हुई थी और इमरान को पूर्व की दो शादियों के बारे में जानकारी भी दे दी थी. साथ ही बच्चों की भी जानकारी दी थी और इमरान ने उसके बाद ही शादी करने का कहा था और उसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद मुस्लिम रीति रिवाज से नीलोफर ने इमरान ने शादी कर ली.
More Stories
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट का इंतजार अब जल्द होगा खत्म, मूल्यांकन का काम 90 प्रतिशत पूरा
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्व. शिवम गोस्वामी को दी श्रद्धांजलि, परिजन को बंधाया ढांढस
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मां बगलामुखी के किए दर्शन, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना