January 17, 2026

अमहिया पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक लड़की को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया

रीवा
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उपनिरीक्षक  दीपक तिवारी व स्टाफ द्वारा दिनांक 03/01/2023 को गुमसुदा नाबालिक लड़की जो घर वालों को बिना बताये कहीं चली गयी थी तथा परिजनों की रिपोर्ट पर थाना अमहिया में धारा 363 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था जो अपहता लड़की दिनांक 14/01/2023 को राजपुर  महिसाङा गुजरात से सकुशल दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया

 मुख्य भूमिका : थाना प्रभारी अमहिया दीपक तिवारी एएसआई प्रेम शंकर दुवेदी, आर 873 मकरध्वज की मुख्य भूमिका रही।