मुंबई
प्रियंका चोपड़ा के साथ ये सवाल-जवाब के सेशन वीडियो तैयार किया है प्राइम वीडियो इंडिया ने इस वीडियो में दिखाया है कि प्रियंका से सवाल पूछने से पहले उनकी उंगलियों के साथ लाय डिटेक्टर मशीन को कनेक्ट किया जाता है। यानी साफ है कि प्रियंका अगर झूठ बोलेंगी तो मशीन बोल उठेगी। प्रियंका से इस दौरान काफी ऊटपटांग सवाल पूछे गए जिसका जवाब उन्होंने सच-सच दिया है।
प्रियंका से पूछा गया कि उनकी की गई कोई ऐसी फिल्म है जिससे उन्हें नफरत हो? प्रियंका ने कहा, 'मैं ये नहीं बता सकती कि कौन सी फिल्म थी लेकिन मैं ये जरूर कह सकती हूं कि वो अनुभव काफी बुरा था। मैं घंटों वहां इंतजार किया करती थी। मेरी लाइन्स का कोई अर्थ ही नहीं निकलता था। मुझे लगातार टीनेज की तरह रखा जा रहा था जो मैं नहीं थी। इसलिए वो काफी मुश्किल था।' प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी भी पब्लिक के बीच गैस छोड़ा है।
प्रियंका ने कहा, 'हां, मैंने पब्लिक के बीच ऐसा किया है लेकिन वो साइलेंट और डेडली थे। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी से ये कहा कि वो घर से निकल चुकी हैं जबकि वो घर पर ही हों? प्रियंका ने कहा- हां, हर बार, मैं हमेशा रास्ते में होती हूं, कभी मत यकीन करना जब मैं ऐसा कहूं तो।

More Stories
धुरंधर 2′ पर नहीं टलेगा इंतजार! डायरेक्टर आदित्य धर ने किया कन्फर्म, मार्च में होगा धमाका
हाईकोर्ट में 30,000 करोड़ की वसीयत पर जंग, SC ने करिश्मा को भेजा नोटिस
‘साहस अक्सर अकेला होता है’, ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम