बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘श्री’ 15 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। टी-सीरीज फिल्म्स और चॉक एन चीज फिल्म्स निर्मित और तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित ‘श्री’ में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 15 सितंबर 2023 को देश भर में रिलीज होगी। जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखित, प्रथम मेहता द्वारा चित्रित, ‘श्री’ एक उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।

More Stories
‘साहस अक्सर अकेला होता है’, ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम
डीप नेक लाल गाउन में नजर आईं दिशा, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए तलविंदर
पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘राहु केतु’ में अपने किरदार केतु की तैयारी से जुड़े कुछ खास बीटीएस साझा किए