January 17, 2026

MP में कड़ाके की सर्दी, शिमला-मनाली भी हुई फेल! मंदसौर में 2.5 डिग्री तापमान, 9 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

भोपाल 

मध्य प्रदेश में आज शनिवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच भयंकर कोहरा नजर आया. कोहरा इतना ज्यादा है कि प्रदेश के कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम रही. उधर, तापमान भी लगातार गिर रहा है, जिस वजह से पूरा प्रदेश सर्दी से जकड़ा हुआ है. आज मध्य प्रदेश का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट 
शनिवार सुबह 15 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया रहा. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिले- शहडोल, कटनी,  अनूपपुर, उमरिया और मैहर में कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
2.5 डिग्री पर लुढ़का मध्य प्रदेश का पारा

बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की रात कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई. मंदसौर सबसे ठंडा रहा… यहां का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कटनी के करौंदी में न्यूनतम पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस, शहडोल के कल्याणपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस और पचमढ़ी में पारा 3.8 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया. 

    राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस
    उमरिया में तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस
    मंडला में 5.6 डिग्री सेल्सियस
    रीवा में 5.8 डिग्री सेल्सियस
    मलाजखंड का तापमान 6.1 डिग्री
    दतिया, रायसेन और नौगांव में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया.

मैहर में कड़ाके की ठंड

मैहर जिले में कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे आमजन खासा परेशान नजर आ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं युवा और बच्चे खेलकूद के माध्यम से खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं.
आग और खेल से लोग तलाश रहे राह

सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कों के किनारे, चौराहों और घरों के बाहर अलाव जलाकर लोग राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कई इलाकों में बच्चे और युवा खुले मैदानों में फुटबॉल, क्रिकेट जैसे खेल खेलते नजर आ रहे हैं, जिससे शरीर में गर्मी बनी रहे. ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए बुजुर्गों और छोटे बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन की ओर से भी जरूरतमंद लोगों से ठंड से बचाव के लिए आवश्यक इंतजाम करने की अपील की गई है.
राजगढ़ में ठंड को लेकर येलो अलर्ट, जनजीवन अस्त-व्यस्त

राजगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह-शाम ठंड का असर सबसे अधिक देखा जा रहा है, हालांकि बीते दो दिनों से घने कोहरे में कुछ कमी आई है और दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. ठंड के कारण सुबह के समय बाजारों में रौनक कम रही.
ठंड में गायों की दुर्दशा, इंतज़ाम नाकाफी

स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सार्वजनिक स्थलों पर लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. इधर, कड़ाके की ठंड में आवारा व बेसहारा गायों की दुर्दशा भी सामने आ रही है. शहर की सड़कों, चौराहों और खुले मैदानों में गायें ठंड से ठिठुरती दिखीं. कई स्थानों पर न तो पर्याप्त शेड हैं और न ही चारे-पानी की समुचित व्यवस्था, जिससे पशु प्रेमियों में चिंता बढ़ गई है. स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ठंड के इस दौर में गौशालाओं में पर्याप्त इंतज़ाम, अस्थायी शेड, चारा और पानी की व्यवस्था की जाए, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की संख्या बढ़ाई जाए.

मंदसौर की ठंड से कांप एमपी, तापमान 2.5 डिग्री दर्ज
एमपी में कड़ाके की ठंड के बीच प्रदेश में मंदसौर सबसे ठंडा स्थान रिकॉर्ड किया गया है. जहां तापमान 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, कटनी के करौंदी में 2.7 डिग्री, गिरवर में 3.3 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 3.5 डिग्री, हिल स्टेशन पचमढ़ी में 3.8 डिग्री तापमान डिग्री दर्ज हुआ है.

एमपी के इन 9 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मध्यप्रदेश सर्द हवाओं का दौर लगातार लोगों को परेशान कर रहा है. जिस बीच मौसम विभाग के अनुसार एमपी के 9 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसमें राजगढ़, शाजापुर, आगर, मंदसौर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर शामिल हैं. जहां तेज कोल्ड वेव पड़ने का अनुमान है.

बर्फ़ीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडी, जल्द गिरेगा मावठा
मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, इस समय वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवाओं में ट्रफ के रूप में बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ मौसम में तेज ठंड बनी रहेगी. ग्वालियर-चंबल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में ठंड रातें रिकॉर्ड हो रही हैं. जबकि ग्वालियर-चंबल में दिन भी खूब ठंडे रह रहे हैं. जिसके चलते ओवरऑल तापमान और नीचे गिर रहा है. आने वाले दिनों में भी सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है.

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को लेकर ग्वालियर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर संग 9 से ज्यादा जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा पड़ने को लेकर चेतावनी जारी की है.

उमरिया में कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन प्रभावित

उमरिया जिले से कड़कड़ाती ठंड से आम जनजीवन काफी प्रभावित हैं. आज सुबह लोगों को कोहरे से राहत तो मिली है. दिन में धूप तो रहती है, लेकिन दिनभर शीतलहर का सिलसिला बना हुआ है. सुबह-शाम लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की जुगत में लगे हुए हैं.
ठिठुरन भरी शीत लहर जारी

कटनी जिले में शीत लहर जारी है ऐसे में ठिठुरन भरी ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकल पा रहे है. झर्रा टिकुरिया में महिला सफाई कर्मी भी होटल में चाय का सहारा लेती नजर आई है. सभी ने गर्म कपड़े पहनकर काम में निकली है. यह मार्ग कटनी साउथ रेलवे स्टेशन और कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन को जोड़ती है जहां से ठंड से बचाव करते हुए ग्राम कपड़ों का सहारा लेकर निकलते है. इस मार्ग में नगरनिगम द्वारा अलाव की व्यवस्था भी होनी चाहिए.