August 23, 2025

‘कमीने’…ने मेरी जिंदगी बदल दी! शुक्रिया विशाल सर

मुंबईं। बालीवुड की अपने अलग अंदाज की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सुपरहिट फिल्म ‘कमीने’ के 16 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस प्रियंका ने बताया कि इस फिल्म ने उनके करियर की दिशा बदल दी और निर्देशक विशाल भारद्वाज को इसके लिए उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया कहा। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़े कुछ सीन्स की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने लिखा कि स्वीटी भोपे (फिल्म में मेरा किरदार) मेरे दिल के बेहद करीब है। जब मैं मियामी में फिल्म ‘दोस्ताना’ की शूटिंग कर रही थी, उस दौरान मुझे विशाल भारद्वाज सर का फोन आया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे मुझे अपनी फिल्म में लेंगे क्योंकि उस समय मेरी इमेज एक ‘कमर्शियल हीरोइन’ की थी। लेकिन उन्होंने मुझे ‘कमीने’ का हिस्सा बनाया और यह मेरे करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।

प्रियंका ने आगे बताया कि विशाल भारद्वाज ने उनसे वादा किया था कि इस किरदार के बाद वह उनके लिए कुछ स्पेशल बनाएंगे और फिर दोनों ने मिलकर ‘सात खून माफ’ बनाई, जिसने प्रियंका की एक्टिंग को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। अभिनेत्री ने कहा, विशाल सर से मैंने सीखा कि रिसर्च करना और किरदार की गहराई में उतरना कितना जरूरी होता है। ‘कमीने’ ने मुझे अभिनय की नई समझ दी। फिल्म ‘कमीने’ में शाहिद कपूर ने डबल रोल निभाकर दर्शकों को चौंका दिया था। वहीं अमोल गुप्ता जैसे कलाकारों ने भी अपनी मजबूत अदाकारी से कहानी को जीवंत बना दिया। प्रियंका ने बताया कि इसी फिल्म के सेट पर उनकी पहली मुलाकात हेयर स्टाइलिस्ट मुबिना रटोंसी से हुई थी, जो बाद में उनकी करीबी दोस्त बन गईं। उन्होंने कहा द्घस्र वो भी क्या दिन थे, पूरे 16 साल हो गए और आज भी वे यादें ताजा हैं।

‘कमीने’ दो जुड़वां भाइयों की कहानी है एक को हकलाने और दूसरे को तुतलाने की समस्या होती है। एक दिन में घटने वाली घटनाओं के जरिए उनकी जिंदगी में आए मोड़ों को फिल्म में दिखाया गया है। इसकी दमदार पटकथा, संगीत और अभिनय ने इसे 2009 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया। प्रियंका ने अपनी पोस्ट में फैंस से भी पूछा कि क्या उन्होंने यह फिल्म देखी है और उनकी यादें इससे जुड़ी हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ‘कमीने’ आज भी बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों जगह सक्रिय हैं। हाल ही में वह अमेजऩ प्राइम की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ और फिल्म ‘लव अगेन’ में नजर आईं।