
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान बुधवार को हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने गंभीर एक्शन लेते हुए विशेष सुरक्षा प्रदान कर दी है। अब उन्हें सीआरपीएफ का जेड कैटेगरी सिक्योरिटी कवर दिया गया है। बुधवार रात से ही सीआरपीएफ कमांडो उनकी सुरक्षा संभाल रहे हैं।
बता दें कि हमले के आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया (उम्र 41) को गुरुवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने उस पर हत्या की कोशिश सहित बीएनएस की धारा 109(1), 132 और 221 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हमले के बाद मुख्यमंत्री से मिलने नेताओं का तांता लग गया। मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और सांसद योगेन्द्र चंदोलिया समेत कई नेता उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री को आराम की जरूरत है और पुलिस को आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच करनी चाहिए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजेश मंगलवार सुबह ट्रेन से राजकोट से दिल्ली आया था। वह गुजराती भवन (सिविल लाइन्स) में रुका और मुख्यमंत्री आवास तक भी गया था। हमले से पहले उसने अपने दोस्त को कॉल कर जानकारी दी थी। पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क कर आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की पुष्टि शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री रेखा की हालत स्थिर
रेखा गुप्ता का मेडिकल चेकअप कराया गया है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उन्हें शारीरिक चोटें और मानसिक आघात दोनों पहुंचे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा, कि जन सुनवाई के दौरान मुझ पर हुआ हमला एक कायरतापूर्ण प्रयास है, लेकिन इससे मेरा संकल्प और मनोबल कमजोर नहीं होगा। मैं जनता की सेवा जारी रखूंगी।
More Stories
मतदाता अधिकार यात्रा : राहुल गांधी ने कहा मोदी और भाजपा मिलकर नष्ट करना चाहते हैं लोकतंत्र
टैरिफ को लेकर अमेरिका से मतभेदों के बीच 29 अगस्त से जापान-चीन की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी
संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद