
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं। उनको बूढ़ा देख उनके फैंस को अच्छा नहीं लगता। वहीं वह प्रकृति के इस नियम के सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- अब वह आसान काम भी नहीं कर पाते। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बैठकर पजामा पहना करें। इतना ही नहीं एक दिन भी एक्सरसाइज मिस कर दें तो जोड़ों में दिक्कत होने लगती है।
बता दें अमिताभ मन की बात अपने ब्लॉग में लिखते हैं। उन्होंने इस बार लिखा कि उनकी बढ़ती उम्र की वजह से वह साधारण काम भी मुश्किल से कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे घर में हैंडलबार्स सपोर्ट के लिए लगे हैं। उन्होंने फैंस से मिलने वाले प्यार पर हैरानी जताई और ब्लॉग में लिखा कि जब वह सीढय़िां चढक़र उन्हें देखने के लिए पहुंचते हैं तो तसल्ली मिलती है। दर्शक जब उत्साह से चिल्लाते हैं तो उन्हें अंदर से खुशी होती है। अमिताभ ने लिखा कि जब परिचित चेहरे नहीं दिखते तो उन्हें लगता है कि क्या वह बहुत कॉमन हो गए हैं या अनचाहे हैं। क्या लोग 5-10 मिनट में ही उन्हें देखकर थक गए।
अमिताभ ने लिखा कि उनका रूटीन अब दवाओं और जरूरी कामों में निकलता है। इसमें मोबिलिटी एक्सरसाइज भी होती है ताकि वॉक कर सकें। वह लंबे समय से ये सब कर रहे हैं और एक भी दिन गैप करें तो चलने-फिरने में दिक्कत होने लगती है। उन्होंने लिखा- हैरानी की बात है कि पहले जो नॉर्मल चीजें थीं अब उन्हें करने से पहले दिमाग से लगाना पड़ता है। जैसे पजामा पहनना। डॉक्टर कहते हैं बैठकर पहनिए। खड़े होकर पहनने की कोशिश मत कीजिएगा क्योंकि बैलेंस बिगड़ेगा तो गिरने का डर है। अमिताभ ने इच्छा जताई कि उनके किसी भी फैन के साथ ऐसा न हो हालांकि ये भी माना कि सबके जीवन में ये दिन आता है।
More Stories
सबको गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला नहीं रहे
‘कमीने’…ने मेरी जिंदगी बदल दी! शुक्रिया विशाल सर
नवाजुद्दीन बोले-बेटी पसंद नहीं करती उनकी फिल्में