August 23, 2025

सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा, प्रस्तावक बने पीएम मोदी

नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति का अगले महीने 9 सितंबर को चुनाव होना है। इसके लिए एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। राधाकृष्णन ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। वह उनके पहले प्रस्तावक बने। निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे गए। इस दौरान भाजपा और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी संसद भवन पहुंचे और राधाकृष्णन के साथ मौजूद रहे। इस दौरान एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। जेडीयू से ललन सिंह और संजय झा, लोजपा (रामविलास) से चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के अलावा और भी कई नेता मौजूद थे। बता दें कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं। वे दो बार कोयंबटूर से सांसद रह चुके हैं और लंबे समय से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। वर्तमान में वह महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। अपना नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेरणा स्थल में प्रतिष्ठित हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नमन किया और फिर प्रसिद्ध दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।