August 24, 2025

बलूच नेता मीर ने कहा- तो पूरी दुनिया को विनाश में धकेल देंगे ट्रंप

क्वेटा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को बलूचिस्तान के विशाल और अप्रयुक्त खनिज संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करके एक ‘रणनीतिक भूल’ की है। बलूच नेता मीर यार बलोच ने कहा कि बलूचिस्तान अपने दुर्लभ खनिजों का दोहन पाकिस्तान को ऐसे उद्देश्यों के लिए नहीं करने देगा, जो वैश्विक शांति और उसकी स्थिरता को कमजोर करें।

मीर ने बताया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस ‘लापरवाह और खतरनाक बयानबाजी’ को बढ़ावा दिया। मीर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि दुनिया, खासतौर पर अमेरिका ने अतीत में पाकिस्तान की परमाणु हथियारों तक पहुंच को नजरअंदाज कर एक गंभीर गलती की, जो आज पूरे क्षेत्र में शांति के लिए एक गंभीर खतरा और बोझ बन चुकी है। मीर ने कहा, पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार का अब बेतहाशा प्रचार किया जा रहा है, उनके प्रधानमंत्री बार-बार ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की वकालत करते हैं। ईरान खुलेआम अमेरिका के सहयोगी इजरायल को दुनिया के नक्शे से मिटा देने की धमकी देता है, जबकि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने ‘आधी दुनिया’ को परमाणु विनाश में धकेलने की बात कही है।

मीर ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर अमेरिका पाकिस्तान को बलूचिस्तान के विशाल खनिज संसाधनों तक उसकी पहुंच प्रदान करता है, तो यह एक लापरवाह कदम होगा, जो न केवल पाकिस्तान, बल्कि बाकी दुनिया को विनाश में धकेल सकता है। इसी खतरे का संकेत सेना प्रमुख असीम मुनीर पहले ही दे चुके हैं।उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी चरमपंथियों को बलूचिस्तान के तेल, गैस, यूरेनियम, सोना, चांदी, तांबा और अन्य दुर्लभ खनिज संसाधनों पर अवैध कब्जा करने की इजाजत दी गई, तो उनके आतंकवाद का स्तर विनाशकारी रूप ले लेगा, जो न केवल दक्षिण एशिया बल्कि पूरी दुनिया को खतरे में डाल देगा। मीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ व्यापार करना, उसकी आतंकवादी सेना को हथियार देना,या किसी भी रूप में उसके साथ साझेदारी करना, महज ‘लापरवाही’ नहीं, बल्कि ‘वैश्विक आत्मविनाश’ का कार्य है। एक ऐसा दांव है, जो वैश्विक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए पूरी मानवता की सुरक्षा को खतरे में डालेगा।