
हस्तरेखा विज्ञान में भाग्य रेखा को शनि रेखा भी कहा जाता है। किसी जातक का भविष्य देखने के लिए इस रेखा के साथ हाथ की बनावट पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। हस्तरेखा विज्ञान कहता है कि भाग्य रेखा का संबंध मनुष्य के सांसारिक जीवन से होता है। इस रेखा को देखकर पता लगाया जा सकता है कि जीवन में आपको सफलता प्राप्त होगी या नहीं। भाग्य रेखा यह भी बताती है कि हमारे जीवन में किस प्रकार की बाधाएं और कठिनाइयां आ सकती हैं। भाग्य रेखा का उदय ज्यादातर जीवन रेखा, चंद्र रेखा शीर्ष रेखा या हृदय रेखा से होता है।
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, अगर भाग्य रेखा जीवन रेखा से शुरू होकर उसी स्थान पर समाप्त हो जाए, तो ऐसे लोगों को जीवन में सफलता और धन पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। भाग्य रेखा का जीवन रेखा पर ही समाप्त होना बताता है कि आपको जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ कॅरियर में भी कई समस्याएं आपके समक्ष आ सकती हैं। इसके अलावा, अगर भाग्य रेखा बहुत नीचे मणिबंध के पास जीवन रेखा से जुड़ी हुई हो, तो इसका अर्थ होता है कि जातक के जीवन का शुरुआती भाग अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों की इच्छाओं पर आधारित होगा।
इन लोगों को मिलती है बड़ी कामयाबी
हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार हाथ में यदि भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधी अपने स्थान यानी शनि क्षेत्र में पहुंच जाए, तो इसे बहुत अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि ऐसे लोग जीवन में खूब कामयाबी हासिल करेंगे। हथेली पर ऐसी रेखा को जीवन में सौभाग्य का सूचक भी माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर भाग्य रेखा चंद्र क्षेत्र से निकल रही हो, तो ऐसे लोगों को दूसरों की सहायता या प्रोत्साहन से जीवन में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। इस तरह की रेखा वाले लोग राजनेता भी बन सकते हैं।
इन स्त्रियों को मिलता है धनवान जीवनसाथी
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार यदि भाग्य रेखा सीधी हो और चंद्र क्षेत्र से उठकर कोई रेखा उसमें मिल जाए, तो ऐसे लोगों को अपने जीवन में किसी स्त्री या जीवनसाथी की मदद से भाग्य में सफलता और धन प्राप्ति होती है। अगर किसी स्त्री के हाथ में चंद्र क्षेत्र से इस प्रकार की रेखा भाग्य रेखा के पास पहुंचकर उसके साथ ऊपर की तरफ चलने लगे, तो यह बताती है कि उस स्त्री का जीवनसाथी बहुत धनवान होगा। साथ ही, उनके समर्थन से स्त्री को अपने जीवन में उन्नति मिलेगी।
इन्हें मिलती है सरकारी नौकरी
हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक, अगर भाग्य रेखा शनि की बजाय बृहस्पति क्षेत्र की तरफ पहुंच जाए, तो वह व्यक्ति बहुत ज्ञानी होता है और समाज में प्रतिष्ठा और मान-सम्मान हासिल करता है। ऐसे जातक अपनी मेहनत व योग्यता से भविष्य में सरकारी नौकरी में बड़े अधिकारी भी बन सकते हैं। ऐसी रेखा को समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है।
More Stories
निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा समर्पण दिवस पर बाबा हरदेव सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित
कुछ ऐसी चीजें जिन्हें घर में रखने से कभी नहीं होती पैसों की कमी
बुधादित्य योग से मेष समेत इन 5 राशियों को मिला लाभ