
नेता प्रतिपक्ष बोले- राज्य सरकार और पुलिस से नहीं मिल रहा गरीबों को न्याय
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार का जबर्दस्त घेराव किया। ध्यानाकर्षण दौरान प्रदेश की बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया, जयवर्धन सिंह ने सरकार एवं पुलिस पर जोरदार हमला बोला।
मानसून सत्र के चौथे दिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और महेश पटेल से जुड़े मामलों को लेकर सरकार से सवाल किए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में दलितों और आदिवासियों का शोषण बढ गया है और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें न्याय पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की शरण में जाना पड रहा है। प्रदेश भर में घटित अनेक घटनाओं को सदन जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास सदन में बैठने का टाइम नहीं है, ऐसे में आम लोगों की आवाज कौन सुनने वाला है। मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में उन्होंने कहा कि राजधानी के ड्रग तस्करों को लेकर उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवत्ति के लोग भाजपा में शामिल हो गए है और उन्हें बचाने के लिए भाजपा के नेता थाने में पहुंच जाते हैं। भाजपा के कार्यकर्ता करे तो कोई बात और कोई दूसरा कर ले तो वह लव जिहाद हो जाता है।
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का जवाब
इससे पहले प्रश्न के उत्तर में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चोकचौबंद है। पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी का मामला हो या बच्चियों के अपहरण घटनाएं अथवा दलितों आदिवासियों पर अत्याचार का मामला हों, पुलिस तत्परता से कार्रवाई की है और आरोपियों को न्याय के कटघरें में खडा किया है। साइबर क्राइम के मामलों पर अंकुश लगाने में पुलिस को सफलता मिली है। श्री पटेल ने कहा कि पुलिस नशा के खिलाफ जनजागरुकता अभियान नशे से दूरी है जरुरी का पूरे प्रदेश भर में संचालन कर रही है, जिसके बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। आम लोग नशे की बुराई को समझ रहे और इससे दूरी भी बनाने लगे हैं। इसलिए यह कहना है सही नहीं है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बाद फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की वारदातों का हवाला देते हुए सरकार का घेराव किया। उधर भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले में वन और राजस्व विभाग की सीमाओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है, जिस पर सदन में चर्चा हुई।
More Stories
आईएएस नियाज खान बोले- भ्रष्ट भगवा धारी दूषित कर रहे सनातन को
भाजपा कार्यकर्ताओं में खोई ताकत लौटाने की कसरत
नशे से दूरी है जरूरी… मप्र पुलिस ने बनाया विश्व रिकॉर्ड