
बीबीसी प्लेयर द्वारा टाटा प्ले बिंज के सदस्य ब्रिटिश डॉक्युमेंट्री, ड्रामा, कॉमेडी, किड्स शो आदि देख सकेंगे।
टाटा प्ले बिंज ने बीबीसी प्लेयर के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी द्वारा टाटा प्ले बिंज के ग्राहक दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश मनोरंजन प्राप्त कर सकेंगे। वो पुरस्कार विजेता फिल्में और कार्यक्रम देख सकेंगे। यह साझेदारी भारतीय दर्शकों की पसंद का मनोरंजन पेश करने की ओर टाटा प्ले बिंज की एक महत्वपूर्ण पहल है।
बीबीसी प्लेयर पर ड्रामा, कॉमेडी, डॉक्युमेंट्री, बच्चों और परिवारों के लिए एनिमेटेड सीरीज़, रोमांचक थ्रिलर और प्रेरणाप्रद कार्यक्रम उपलब्ध हैं। दर्शक बीबीसी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम जैसे लूथर, प्राईड एंड प्रेज्युडिस, डॉक्टर हू और टॉप गियर के साथ आलोचकों द्वारा सराही गई सीरीज़, जैसे ग्रांड इंडियन होटल, सिटिजन खान, मि. बीन और द ग्रेट ब्रिटिश बेक ऑफ भी देख सकेंगे। खाने-पीने के शौकीनों के लिए मशहूर शेफ निगेला लॉसन का निगेलाज़ कुक, ईट, रिपीट और जेमी ओलिवर का जेमी ओलिवरः कुकिंग फॉर लेस है। बीबीसी प्लेयर पर प्लैनेट अर्थ ||| जैसे विशेष ऐतिहासिक कार्यक्रम भी हैं। युवाओं के लिए एंडीज़ एक्वेटिक एडवेंचर, जोजो एंड ग्रैन ग्रैन और जूनियर बेक ऑफ जैसे दिलचस्प कार्यक्रम हैं। इसलिए यहाँ पर परिवार के हर सदस्य को कुछ न कुछ मिलेगा।
इस साझेदारी के बारे में टाटा प्ले की चीफ कमर्शियल एवं कंटेंट ऑफिसर, पल्लवी पुरी ने कहा, “यह साझेदारी एक ही जगह दर्शकों को सम्पूर्ण मनोरंजन प्रदान करने का हमारा उद्देश्य प्रदर्शित करती है। हमारी पेशकशें बीबीसी स्टूडियो की शानदार कहानियों और कार्यक्रमों के साथ और ज्यादा मजबूत होंगी। हमें विश्वास है कि दर्शकों को यह साझेदारी बहुत पसंद आएगी।”
स्टेनली फर्नांडिस, वाईस प्रेसिडेंट डिस्ट्रीब्यूशन, साउथ एशिया, बीबीसी स्टूडियोज़ ने कहा, “हमें टाटा प्ले बिंज के साथ बीबीसी प्लेयर को और ज्यादा घरों तक पहुँचाने की खुशी है। हम बेहतरीन ब्रिटिश मनोरंजन प्रदान करते हैं। हमारे पास दिलचस्प ड्रामा, आकर्षक लाईफस्टाईल शो और बच्चों के पसंदीदा कार्यक्रम एक ही जगह उपलब्ध हैं। टाटा प्ले के साथ साझेदारी ने हमारा एक नया सफर शुरू किया है। अपने इस मजबूत गठबंधन के साथ हमने ओटीटी एग्रीगेशन की दुनिया में अपना विस्तार किया है।”
More Stories
सबको गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला नहीं रहे
‘कमीने’…ने मेरी जिंदगी बदल दी! शुक्रिया विशाल सर
अमिताभ से डॉक्टर बोले- बैठकर पहनें पजामा नहीं तो…