रंग कुटी भोपाल द्वारा 40 दिवसीय नाट्य एवं अभिनय कार्यशाला का शुभारंभ

आज प्राचीन राम मंदिर टी टी नगर भोपाल में प्रारंभ हुआ अविराम जन कल्याण संस्था पिंक बर्ड सोशियो कल्चरल सोसायटी और रंग महिमा थिएटर समिति भोपाल द्वारा सामूहिक रूप से इस कार्यशाला का आयोजन आरंभ किया गया है इस कार्यशाला का उद्देश्य अभिनेता को अभिनय की विशेषताओं से परिचित, कराना और रंगमंच की मौजूदा अवस्था और भविष्य की संभावना से अवगत कराना है इस कार्यशाला का उद्देश्य कलाकार को अभिनय सिखाना नहीं है बल्कि इस कार्यशाला का उद्देश्य है कि हम एक कलाकार को उसे रूप में तैयार करें जिससे वह कलाकार अभिनय की बारीकियां को सीख व समझ सके भविष्य में यदि वह किसी के भी साथ जाकर नाट्य कर्म करें तो उसे इस कार्यशाला में सीखी गई बारीकियां काम आए , जैसा की स्पष्ट है कि अभिनय किसी को सिखाया नहीं जा सकता बल्कि अभिनय व्यक्तिगत मेहनत पर और स्वयं पर की गई मेहनत पर निखर कर आता है आप जितना ज्यादा समय या अभ्यास इसे देंगे वह आपको उतना ही बेहतर कलाकार के रूप में तैयार करेगा इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर पर सुनील राज अनूप शर्मा विकास शर्मा मुकेश जिज्ञासी पुष्पेंद्र जैन आरती विश्वकर्मा जैसे विशेषज्ञ आप प्रशिक्षणाथियो के साथ अपने अनुभव बाटेंगे समय-समय अन्य रंग कम से जुड़ी विभिन्न विभूतियों को भी आमंत्रित किया जाएगा इस कार्यशाला में कल 40 बच्चे भागीदारी कर रहे हैं

इस कार्यशाला में एक प्रस्तुति भी तैयार की जाएगी जो कोई भी कार्यशाला में भागीदारी करना चाहता है वह इस कार्यशाला से जुड़ सकता है संपर्क 9713553508