
हमारे मन में हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहताहै।एक काम से दूसरे काम की ओरभागतेहुए, हमदिनभरबिनारुकेआगेबढ़तेजातेहैं।जबकिसीदिनहमारीतयसमय-सीमाएँ (डेडलाइन) पूरीनहींहोतीं, तोहमखुदकोदोषदेनेलगतेहैंयाअपराधबोधमहसूसकरतेहैं।लगातारअसाइनमेंट्सऔरजिम्मेदारियोंकेचक्रमेंफँसेरहतेहुए, हमारीपीढ़ीबेचैनहोचुकीहै।
हमऐसेमाहौलमेंजीरहेहैंजोहमेंनकारात्मकआत्म-चिंतन (Negative self-talk) मेंधकेलताहै।सोशलमीडियापरदिखाईजानेवाली “हैपनिंगलाइफ” कीझूठीचमकहमारेसोचनेकेतरीकेकोप्रभावितकरतीहैऔरअवास्तविकअपेक्षाएँबनादेतीहै।
यहलगातारबनारहनेवालामानसिकतनावऔरदबाव, चाहेकोईतात्कालिककामहोयानहो, हरकिसीकेमनमेंएकअनकहीहलचलबनाएरखताहै।यहआदतेंधीरे-धीरेशारीरिकऔरमानसिकरूपसेगंभीरसमस्याओंमेंबदलसकतीहैं, औरयहएकबहुतबड़ीचिंताकाविषयहै।
हालांकि, इसचक्रसेबाहरनिकलनेकारास्ताहै।कुछस्वस्थजीवनशैलीकीआदतेंऔरयौगिकअभ्यासआजकीतेज़-रफ्तारजिंदगीमेंमानसिकसंतुलनऔरशांतिबनाएरखनेमेंमददगारहोसकतेहैं।
- सकारात्मकआत्म–चिंतन (Positive self-talk):
हरनकारात्मकसोचकोएकसकारात्मकविचारमेंबदलनेकाप्रयासकरें।यहआत्म-विश्वासबढ़ाताहैऔरधीरे-धीरेनकारात्मकसोचनेकीआदतकोकमकरताहै।अपनेशरीरऔरमनकोविश्रामदेंऔरअपराधबोधकोखुदसेदूररखें।जैसाकिप्रसिद्धलेखिकालुईसएल. हेनेकहाहै,”आपनेवर्षोंसेखुदकीआलोचनाकीहै, औरयहकामनहींआया।अबखुदकोस्वीकारकरनाआज़माएँऔरदेखेंक्याहोताहै।”
- योगासन (Asanas):
योगमनकोमज़बूतकरनेकाअद्भुतसाधनहै।विशेषरूपसेकुछआसनजैसेबालासन, पद्मासन, विपरीतकरनीपश्चिमोत्तानासन, सेतुबंधासनआदि, मनकोशांतऔरस्थिरकरनेमेंमददकरतेहैं।
- प्राणायाम (Pranayama):
श्वासनियमन विधियाँजैसेनाड़ीशोधन (अनुलोम-विलोम), भ्रामरी, चंद्रभेदनप्राणायाम, अत्यधिकसोचकेधुंधकोसाफकरनेमेंसहायकहोसकतीहैं।
- ध्यान (Meditation):
ध्यानएकशक्तिशालीअभ्यासहै।ध्यानकेकईरूपहोतेहैं, लेकिनमाइंडफुलमेडिटेशनविशेषरूपसेमहत्वपूर्णहै।वर्तमानक्षणपरपूर्णध्यानकेंद्रितकरना, बिनाभूतयाभविष्यकीओरमनभटकाए, इसकामूलहै।
हमअक्सरबिनासोचेबसकामकरतेजातेहैं, यहमहसूसकिएबिनाकिहमउसक्षणकोजीहीनहींपारहे।
प्रसिद्धलेखकथिकन्यातहान (ThichNhatHanh)नेअपनीपुस्तक“The Miracle of Mindfulness”मेंलिखाहैकि “अगरहमबर्तनधोतेसमयकेवलउसचायकेप्यालेकेबारेमेंसोचतेहैंजोबादमेंमिलेगा, औरबर्तनोंकोएकझंझटकीतरहखत्मकरनेकीजल्दीमेंरहतेहैं, तोहमवास्तवमें ‘बर्तनधोनेकेलिएबर्तननहींधोरहे’ होतेहैं।”
नियमितअभ्यासऔरसहीदिशामेंप्रयासहमेंएकमजबूत, शांतऔरसंतुलितमनकीओरलेजासकतेहैं — जोहरएकसाँसमेंजीवनकीसुंदरताकोमहसूसकरसके। इसके लिए योग का नियमित अभ्यास अत्यंत कारगर उपाय है जो सरल भी है और सुलभ भी । नियमित योगाभ्यास जीवन में सकारात्मकता लाकर हमें प्रत्येक क्षण को बेहतर तरीके से जीना सिखाता है । अत: योग को अवश्य अपनी नियमित दिनचर्या का भाग बनाना चाहिए ।
More Stories
भारत में भी बदलने लगा शादियों का ट्रेंड, किराए के बराती का आया नया चलन
चौंकाने वाले हैं सोने से पहले गुनगुना पानी पीने के फायदे
शरीर के लिये बार-बार गर्म किया गया भोजन होता है हानिकारक