
रायपुर
नंदनवन पक्षी विहार में बीते दस सालों से आकर्षण का केंद्र रहा नरसिंह अब लोगों को नजर नहीं आएगा. नदंनवन के चार तेंदुओं में से एक नरसिंह की ढाई महीनों की बीमारी के बाद मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, ट्यूमर के लगातार बढ़ने के कारण भोजन पानी और दवाओं के सेवन में 16 साल के नरसिंह को अत्यधिक कठिनाई होने लगी थी.
नरसिंह को 2014 में बालोद परिक्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था. जंगल सफारी वनमण्डल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नरसिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया. नंदनवन के चारों तेंदुओं को जंगल सफारी शिफ्ट किया जाना था.
More Stories
शराब घोटाले के मामले में घिरे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे, घर पर पड़ा ईडी का छापा
छग विधानसभा में तीन अहम विधेयक पारित, निजी विश्वविद्यालय और भू-राजस्व कानूनों में संशोधन को मिली मंजूरी
राजभवन में मेघावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, राज्यपाल बोले- मनचाहे क्षेत्र में लगन और परिश्रम से बढ़ें आगे