मुंबई
18 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ने अपने पहले वीकएंड पर सिर्फ साढ़े 3 करोड़ का कलेक्शन किया। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म की कमाई सिर्फ 50 लाख रह गई है। पहले 4 दिन में फिल्म की कमाई 3 करोड़, 95 लाख हो गई है।
‘घूमर’ ने अपने ओपनिंग डे पर 85 लाख की कमाई के साथ कमजोर शुरूआत की थी। इसके बाद फिल्म को शनिवार और रविवार को छुट्टी का फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिल्म ने शनिवार को 1 करोड़ तो रविवार को डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद सोमवार को फिल्म सिर्फ 50 लाख कमाए हैं। ‘घूमर’ का बजट 28 से 30 करोड़ का बताया गया है। फिल्म की हालत देखते हुए कुल कलेक्शन 10 करोड़ पर पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा है।

More Stories
तमन्ना के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने बनाया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज, एक्ट्रेस ने जताया आभार
दुल्हन बनेंगी ‘तारक मेहता’ की बबीता जी, विदेश में बसाएंगी घर? मुनमुन दत्ता ने किया खुलासा
धुरंधर 2′ पर नहीं टलेगा इंतजार! डायरेक्टर आदित्य धर ने किया कन्फर्म, मार्च में होगा धमाका