बॉलीवुड के सबसे पावरफुल एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर : एक प्रेम कथा तो आपने जरूर देखी होगी। साल 2001 में आई इस ब्लॉक बस्टर फिल्म ने सनी देओल की पॉपुलैरिटी तो बढ़ाई ही, साथ ही साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी स्टार एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं। गाने से लेकर फिल्म के फाइट सीन्स, हर चीज दर्शकों के दिमाग में आज भी ताजा है। करीब 22 साल बाद सनी देओल अब गदर : एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 लेकर आ रहे हैं, जिसमें उसी तारा और सकीना की जोड़ी नजर आएगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर गदर 2 के सेट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सनी देओल, हथियारबंद लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल, फिल्म के एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने 2001 की फिल्म गदर : एक प्रेम कथा का डायरेक्शन किया था। उस फिल्म में सनी देओल तारा बनकर पाकिस्तान अपनी पत्नी सकीना को लेने जाते हैं। इसी दौरान फिल्म उन्होंने पाकिस्तान का हैंडपंप उखाड़ा था, जो खूब वायरल हुआ।

More Stories
‘साहस अक्सर अकेला होता है’, ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों को किया सलाम
डीप नेक लाल गाउन में नजर आईं दिशा, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए तलविंदर
पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘राहु केतु’ में अपने किरदार केतु की तैयारी से जुड़े कुछ खास बीटीएस साझा किए