
नई दिल्ली
भारत-पाकिस्तान की एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टक्कर से पहले दोनों देशों की ओर से खूब बयानबाजी हो रही है। फैंस, खिलाड़ी और एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रखी है। हालांकि, कई लोग काफी तल्ख लहजा भी अपना रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आकिब जावेद ने भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर जहल उगला है। जावेद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के कसीदे पढ़ते हुए रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाया और कोहली की बैटिंग में निरंतरता का अभाव बताया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद ने कहा, '' बाबर आजम निश्चित रूप से रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान है। बाबर ने सम्मान अर्जित किया है और जिस तरह से वह टीम में प्रदर्शन कर रहा है, वो देखने लायक है। मुझे यकीन है कि भारत में क्रिकेट फैंस सोच रहे होंगे कि रोहित कप्तान क्यों हैं।'' जावेद ने आगे कहा, ''विराट कोहली, बाबर आजम की तरह कंसिस्टेंट नहीं हैं। कोहली की निरंतरता टुकड़ों में रही है और फिर वह पटरी से उतर गए। बाबर ने कप्तानी संभाली शुरू की और डोमिनेट किया।''
बता दें कि भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में कभी पाकिस्तान के खिलाफ हार नहीं मिली है। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 7 बार धूल चटाई थी। हालांकि, जावेद का कहना है कि पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने में कामयाब रहेगा। उन्होंने कहा, ''कई बार आप यह सोचकर वर्ल्ड कप में उतरते हैं कि कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इस बार मुझे लगता है कि यह भारतीय टीम के साथ हो रहा है। जब स्टार, लार्जर दैन लाइफ हो जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट के लिए फैसला करना मुश्किल होता है। यही वजह है कि सभी विभागों (बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग) को देखें और तुलना करें तो पाकिस्तान के पास इस बार जीतने का बहुत अच्छा मौका है।''
More Stories
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को दिया 181 रनों का लक्ष्य, समद ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीता मैच, स्टार्क नहीं दोहरा सके पुरानी कहानी, बटलर शतक से चूके
केएल राहुल सबसे तेज 200 आईपीएल छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया, संजू सैमसन का यह रिकॉर्ड टूटा