
बेंगलुरू
भारत के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन से चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। भारत के लिए 2021 में 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पडिक्कल को इस महीने की शुरुआत में देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए चोट लगी थी। चोट के कारण पडिक्कल यहां चल रही महाराजा केएससीए टी20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे। उन्हें गुलबर्गा मिस्टिक्स टीम ने चुना था।
पडिक्कल ने कहा कि देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया। इसलिए मुझे इसके उपचार के लिए छोटी सर्जरी करानी पड़ी। मैं संभवत: तीन से चार हफ्ते और खेल से दूर रहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा।
More Stories
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को दिया 181 रनों का लक्ष्य, समद ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीता मैच, स्टार्क नहीं दोहरा सके पुरानी कहानी, बटलर शतक से चूके
केएल राहुल सबसे तेज 200 आईपीएल छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया, संजू सैमसन का यह रिकॉर्ड टूटा