
नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 11 महीने दूर रहने के बाद फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा कि वह एशिया कप और इसके बाद स्वदेश में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर 2022 में खेला था जिसके बाद कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का 'सबसे बड़ा ब्रेक' लेना पड़ा। यह तेज गेंदबाज अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी कर रहा है। शुक्रवार को पहले टी20 के साथ शुरू हो रही इस सीरीज में बुमराह को चार ओवर गेंदबाजी का मौका मिलेगा लेकिन इस स्टार तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी योजना हमेशा 50 ओवर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने की थी जिसमें 31 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप और स्वदेश में पांच अक्टूबर से होने वाला विश्व कप शामिल है।
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत की अगुआई करने वाले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें पता है कि वनडे वर्ल्ड कप तक अब कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं है। रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था। मैं हमेशा से विश्व कप की तैयारी कर रहा था। मैं 10-12 और यहां तक कि 15 ओवर गेंदबाजी कर रहा था। मैंने अधिक ओवर गेंदबाजी की, इस तरह से जब कम ओवर गेंदबाजी की जरूरत होगी तो आसानी होगी। हमने इस बात को जेहन में रखा कि हम वनडे प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, चार ओवर की प्रतियोगिता की नहीं।' बुमराह ने कहा कि वह ट्रेनिंग सत्र के दौरान कसर नहीं छोड़ रहे। पूरी तरह से फिट बुमराह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा,'मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता। मैं सिर्फ खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं क्योंकि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहा हूं। कभी इतने लंबे समय तक खेल से दूर नहीं रहा। मैं लुत्फ उठाने के लिए वापसी कर रहा हूं क्योंकि मुझे इस खेल से प्यार है। जब चोट से उबरने में समय लगता है तो यह हताशा भरा हो सकता है। अपने ऊपर संदेह करने की जगह मैं इस बारे में सोच रहा था कि कैसे फिट हो जाऊं और वापसी करूं।'
इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि शरीर को समय और सम्मान दिया जाए। मैं इसे कभी बुरे दौर के रूप में नहीं लिया और नहीं सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया है। मैं समाधान निकालने की कोशिश कर रहा था और जब हल निकला तो मैं अच्छा महसूस कर रहा था।' राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आने वाले टीम के साथियों से मिलकर भी बुमराह का आत्मविश्वास बना रहा। उन्होंने कहा, 'मैं एनसीए में काफी खिलाड़ियों से मिला। कभी कभी चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती। शरीर को उबरने के लिए समय की जरूरत होती है और आपको इसका सम्मान करने की जरूरत है।'
More Stories
लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को दिया 181 रनों का लक्ष्य, समद ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीता मैच, स्टार्क नहीं दोहरा सके पुरानी कहानी, बटलर शतक से चूके
केएल राहुल सबसे तेज 200 आईपीएल छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया, संजू सैमसन का यह रिकॉर्ड टूटा