
विजयदशमी 2 अक्टूबर को संघ नागपुर में मनाएगा शताब्दी उत्सव
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर नागपुर में विजयादशमी 2 अक्टूबर को जन्म शताब्दी उत्सव मनाएगा। इस अवसर पर आयोजित शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंंगे। कार्यक्रम में संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।
संघ की ओर से बताया गया कि यह कार्यक्रम रेशिमबाग, नागपुर में सुबह 7.40 बजे होगा। संघ की स्थापना 1925 में विजयदशमी के दिन ही हुई थी। तब से संगठन हर साल इसी दिन अपना मुख्य कार्यक्रम आयोजित करता है। यह दूसरी बार होगा जब कोई पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होगा। इससे पहले, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 2018 में नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पिछले वर्ष इसरो के पूर्व चीफ के. राधाकृष्णन आरएसएस के विजयदशमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। संघ के शताब्दी समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुख्य अतिथि होना संघ की प्रतिष्ठा और सामाजिक स्वीकार्यता को दर्शाता है।
More Stories
योग अभ्यास से घटेगा वजन, हर दम रहेंगे स्वस्थ्य-ऊर्जावान
आईटीआर में भरने में देरी हो गई तो चिंता की बात नहीं…अब 31 दिसंबर तक भर सकेंगे रिटर्न
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम फैसला…शेल्टर होम नहीं, नसबंदी ही सही हल