
शशांकराव पैनल ने मारी बाजी, सहकार समृद्धि पैनल ने जीती 7 सीटें
मुंबई। मुंबई की प्रतिष्ठित बेस्ट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव 2025 में ठाकरे बंधुओं को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पहली बार एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन उनका उत्कर्ष पैनल एक भी सीट नहीं जीत सका। यह नतीजा ठाकरे समूह और मनसे के लिए बड़ा झटका है। खासकर ऐसे समय में जब दोनों पार्टियां आगामी मुंबई नगर निगम चुनाव एक साथ लडऩे की तैयारी कर रही हैं।
बेस्ट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव के लिए 18 अगस्त को मतदान हुआ था। मतगणना मंगलवार को होनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण देरी से शुरू हुई और देर रात परिणाम घोषित किए गए। बेस्ट पटपेढ़ी की कुल 21 सीटों के लिए हुए चुनाव में शशांकराव पैनल ने बाजी मारते हुए 14 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं महायुति समर्थित सहकार समृद्धि पैनल ने 7 सीटें अपने नाम कीं, जबकि ठाकरे ब्रदर्स का उत्कर्ष पैनल पूरी तरह साफ हो गया और 0 सीट पर सिमट गया।
ठाकरे गुट की शिवसेना ने बेस्ट पटपेढ़ी में पिछले 9 सालों से पकड़ बनाए रखी थी, लेकिन इस बार नतीजों ने न सिर्फ उनकी सत्ता छीन ली, बल्कि उद्धव और राज ठाकरे की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना की बेस्ट कामगार सेना और राज ठाकरे की मनसे की कामगार कर्मकार सेना ने गठबंधन बनाकर उत्कर्ष पैनल उतारा था। दूसरी ओर, महायुति ने बीजेपी विधायक प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर, नितेश राणे और शिंदे गुट की किरण पावस्कर की ताकत को मिलाकर सहकार समृद्धि पैनल उतारा। बेस्ट वर्कर्स यूनियन समर्थित शशांकराव पैनल ने भी सभी 21 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और शानदार जीत हासिल की। इन नतीजों के बाद साफ है कि ठाकरे ब्रदर्स की पहली चुनावी साझेदारी अग्निपरीक्षा में नाकाम रही और उन्हें भविष्य की राजनीति में नई रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है।
More Stories
मतदाता अधिकार यात्रा : राहुल गांधी ने कहा मोदी और भाजपा मिलकर नष्ट करना चाहते हैं लोकतंत्र
टैरिफ को लेकर अमेरिका से मतभेदों के बीच 29 अगस्त से जापान-चीन की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी
संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद